सर्जेंट पर बाइक चालक को पीटने का आरोप,थाने पहुंचा पीड़ित

एक बाइक चालक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप केएलसी ट्रैफिक आउट पोस्ट के सर्जेंट पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:44 PM

कोलकाता.एक बाइक चालक की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप केएलसी ट्रैफिक आउट पोस्ट के सर्जेंट पर लगा है. घटना पोलेरहाट थाना क्षेत्र की है. पीड़ित का नाम केशव चंद्र साधु खां बताया गया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह बेटी के लिए दवा खरीदने के लिए दुकान पर जा रहा था. सड़क पर एक ट्रैफिक सर्जेंट ने उसकी बाइक रोकी और जुर्माना लगाना चाहा. उसके पास जुर्माने की राशि नहीं थी. इस कारण उसने ऑनलाइन चालान काटने को कहा. इस पर आरोपी सर्जेंट ने उसे बेरहमी से पीट दिया. इस घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद उसने विभागीय डीसी दफ्तर में जाकर इसकी शिकायत की. इसके बाद पोलेरहाट थाने में आरोपी सर्जेंट के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज करायी. इधर, लालबाजार सूत्रों का कहना है कि केशव चंद्र बिना हेलमेट पहने फोन पर बातें करते हुए बाइक चला रहा था. उसने ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ी थी, जिसे देखकर ट्रैफिक सर्जेंट ने उसे रोका था. इस पर आरोपी सर्जेंट के साथ बदसलूकी करने लगा. पीड़ित की शिकायत पर सर्जेंट के बॉडी कैमरे में कैद तस्वीर की मदद ली जा रही है. इधर, ट्रैफिक कानून तोड़ने के अलावा पुलिस से बदसलूकी करने के आरोप में केशव चंद्र के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version