20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : कोलकाता हवाईअड्डे पर ‘सर्वर’ में खराबी से परिचालन प्रभावित, 25 उड़ानें रद्द

West Bengal : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 प्रस्थान और 11 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं.

West Bengal : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में वैश्विक तकनीकी व्यवधान के कारण अपराह्न तीन बजे तक कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम 25 उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 प्रस्थान और 11 आगमन उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं. कोलकाता में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) अधिकारियों ने इस संबंध में यात्रियों के लिए परामर्श भी जारी किया है.

पूरे देश में उड़ान संचालन बाधित

एएआई अधिकारियों ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, दुनिया भर में तकनीकी व्यवधान की वजह से सिस्टम प्रभावित होने के कारण, पूरे देश में उड़ान संचालन बाधित है. इससे यात्रा और उड़ान कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका है. इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए कृपया संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. इसके अलावा, कई उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है, क्योंकि स्वचालित प्रणाली के बंद होने के कारण एयरलाइंस बोर्डिंग पास ‘मैन्युअल’ रूप से जारी कर रही हैं.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें