मेट्रो में फिर सुसाइड, सेवा बंद होने से परेशान हुए यात्री
बुधवार सुबह 11.38 बजे नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूद कर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. घटना की वजह से मेट्रो सेवा भी बाधित हुई. कुछ देर बाद उस शख्स को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी.
कोलकाता.
बुधवार सुबह 11.38 बजे नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के सामने कूद कर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. घटना की वजह से मेट्रो सेवा भी बाधित हुई. कुछ देर बाद उस शख्स को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल भेजा गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना के बाद से रवींद्र सदन और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं. बाद में दोपहर 12.40 बजे फिर से सेवा बहाल कर दी गयी. यह हादसा कवि सुभाष से दमदम तक जाने वाली अप लाइन पर हुआ. हादसे के बाद अप लाइन पर सेवा बंद कर दी गयी. हालांकि कवि सुभाष से महानायक उत्तम कुमार तक और डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान तक मेट्रो की आवाजाही जारी रही. इस हादसे के चलते विशिष्ट लाइन पर लगे पावर ब्लॉक को निष्क्रिय कर शव को निकाला गया. हादसे की वजह से मेट्रो सेवा बंद होने से ऑफिस जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है