हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत उत्तर कोलोरा में चोरी का आरोप लगाते हुए नौकरानी और उसके परिवार के दो सदस्यों की पिटाई करने और बाल काटने के मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
इनके खिलाफ गैर जमानती धाराएं दर्ज की गयी हैं. आरोपियों के नाम अबुल हसन लश्कर, ईशा लश्कर, श्याम लश्कर, मुख्तार अली, अरबाज लश्कर, महबुल्ला मि्ददा और शाहरुख लश्कर बताये गये हैं. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि युवती पिछले दिनों शादी करने के बाद घर से भाग गयी. इसी बीच जिस व्यवसायी के घर वह काम करती थी, वहां लाखों रुपये की चोरी हो गयी. व्यवसायी को शक था कि चोरी में युवती का हाथ है. व्यवसायी ने युवती के माता-पिता और भाई को घर बुलाया और उनकी पिटाई कर बाल काट दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है