लिंक पर क्लिक करते ही खाते से गायब हो गये सात लाख

उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थानांतर्गत दोगछिया इलाके में ईंट व्यवसायी को मोबाइल अपडेट के नाम पर फोन आया और फोन करनेवाले जालसाज ने एक लिंक भेज कर क्लिक करने को कहा. ऐसा करते ही व्यवसायी के अकाउंट से एक-एक कर सात लाख रुपये गायब हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 2:02 AM

साइबर क्राइम. मोबाइल अपडेट के नाम पर आया था फोन

पीड़ित व्यवसायी ने देगंगा थाने व बारासात साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी शिकायतसंवाददाता, बारासात उत्तर 24 परगना जिले के देगंगा थानांतर्गत दोगछिया इलाके में ईंट व्यवसायी को मोबाइल अपडेट के नाम पर फोन आया और फोन करनेवाले जालसाज ने एक लिंक भेज कर क्लिक करने को कहा. ऐसा करते ही व्यवसायी के अकाउंट से एक-एक कर सात लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यवसायी का नाम रेजाउल इस्लाम है. इसे लेकर उन्होंने पहले देगंगा थाना और फिर बारासात साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी है. क्या है घटना : घटना गत 16 जुलाई की है. रेजाउल को एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने उन्हें अपना फोन अपडेट करने को कहा. इसके लिए एक लिंक भेजा गया. अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करने को कहा गया. व्यवसायी ने ऐसा किया. क्लिक करते ही व्यवसायी का फोन बंद हो गया और उसके बाद कई बार कोशिश करने पर भी उनके मोबाइल सिम से वह कोई फोन नहीं कर पाये. फिर नया सिम लिया, लेकिन बैंक से उसके पैसे लेनदेन संबंधी भी कोई मैसेज नहीं आने पर उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद जब उन्होंने अपना पासबुक अपडेट किया, तो देखा कि उनके अकाउंट से एक-एक करके सात लाख रुपये निकाले गये हैं. 95 हजार, 10 हजार, 20 हजार, 50 हजार, एक लाख तो कभी उससे भी अधिक इस तरह से करके कुल सात लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. इसके बाद से उसका सिम कार्ड नो सर्विस दिखा रहा था. अंत में रेजाउल बैंक भी गये, लेकिन बैंक से कोई समाधान नहीं मिलने पर अंत में देगंगा थाना और फिर बुधवार को बारासात साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी.

क्या कहना है व्यवसायी का

व्यवसायी का आरोप है कि बिना किसी ओटीपी की जानकारी के कैसे जालसाजों ने उसके अकाउंट से रुपये निकाल लिये. इसे लेकर वह चिंतित हैं. व्यवसायी का कहना है कि वह ऋण लिये थे और ऋण के पैसे ही उनके अकाउंट से गायब हो गये. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आशंका है कि जालसाजों ने सिम कार्ड हैक करके सारे मैसेज ओटीपी अपने मोबाइल पर डाइवर्ट कर जालसाजों ने रुपये गायब किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version