आरामबाग : सड़क हादसे में सात जवान जख्मी
आरामबाग में हुए एक हादसे में केंद्रीय बल के सात जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हुगली. आरामबाग में हुए एक हादसे में केंद्रीय बल के सात जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवान ड्यूटी कर आरामबाग वापस लौट रहे थे. इस बीच उनका वाहन बर्दवान जा रही बालू से भरी लॉरी से मलयपुर चौराहे के निकट टर्निंग के दौरान टकरा गया. बस में 31 जवान थे. हादसे में सात गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाकर आरामबाग थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत कार्य में जुट गयी.
बताया जाता है कि चुनाव के बाद राज्य में हो रही हिंसा को नियंत्रित करने के लिए इन जवान की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है