30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह ने बंगाल की महिलाओं का किया अपमान : शशि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा ने फिर पश्चिम बंगाल की नारियों का अपमान किया है.

संवाददाता, कोलकाता

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने बंगाल के बनगांव और उलबेड़िया में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की जमकर आलोचना की. साथ ही यह भी दावा किया कि यदि बंगाल में भाजपा की सरकार बनी, तो ‘लक्खी भंडार’ योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि 100 रुपये बढ़ा दी जायेगी. श्री शाह के दौरे व उनके दावे को लेकर राज्य की उद्योग मंत्री व तृणमूल प्रवक्ता डॉ शशि पांजा ने जमकर आलोचना की है.

उन्होंने कहा : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा ने फिर पश्चिम बंगाल की नारियों का अपमान किया है. श्री शाह ने ‘लक्खी भंडार’ योजना की राशि 100 रुपये बढ़ाने की बात कही है. सवाल यह है कि केंद्र सरकार ने 100 दिनों रोजगार और आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं की राशि से बंगाल को क्यों वंचित रखा है? इसपर श्री शाह खामोश क्यों हैं? संदेशखाली का मामला सबने देखा है कि कैसे झूठी शिकायतों के लिए दो हजार रुपये दिये गये. महिलाओं का अपमान करने में भगवा दल ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. चुनाव में बंगाल की महिलाएं ही भाजपा को सबक सिखायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें