शाहजहां ने आयकर रिटर्न जमा करने को लेकर किया आवेदन

संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की ओर मौजूदा वित्तीय वर्ष में आयकर रिटर्न जमा करने का आवेदन स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 2:13 AM

कोलकाता. संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शेख शाहजहां की ओर मौजूदा वित्तीय वर्ष में आयकर रिटर्न जमा करने का आवेदन स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में किया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को शाहजहां की ओर से उनके अधिवक्ता विप्लव गोस्वामी ने कोर्ट में यह आवेदन किया है. आवेदन में कहा गया है कि इडी ने उनके मुवक्किल शाहजहां के दो बैंक खातों को कुर्क कर दिया है. ऐसे में दोनों बैंक खातों का स्टेटमेंट भी नहीं मिल पा रहा है, इसकी वजह से उनके मुवक्किल आयकर रिटर्न जमा नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही शाहजहां की ओर से उनकी बेटी की चिकित्सा के लिए कुर्क किया गया उनका वाहन भी वापस देने की अपील की गयी है. कोर्ट ने उक्त मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 अगस्त मुकर्रर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version