अपनी बेटी व पत्नी को देखकर रो पड़ा शाहजहां

गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के हाव-भाव बदलने लगे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:33 PM

कोलकाता. गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली कांड के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के हाव-भाव बदलने लगे हैं. मंगलवार को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट के बाहर सभी ने जैसे एक अलग ‘शाहजहां’ को देखा. इस दिन जेल के वैन के अंदर शाहजहां था और बाहर उसकी बेटी और पत्नी थी. बेटी की पुकार व पत्नी को देखकर शाहजहां खुद को रोक नहीं पाया और उसके आंखों से आंसू निकल पड़े. थोड़ी देर में वैन में बैठे ही अपना मुंह दूसरी ओर घूमा लिया और अपने रूमाल से आंसू पोंछता नजर आया. इस दिन ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के आरोपी शाहजहां, उसके भाई आलमगीर व उसके साथियों शिबू, मफुजर मोल्ला, जियाउद्दीन, दीदार समेत कुल 12 आरोपियों को बशीरहाट सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया था. लेकिन, कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी. यानी उस दिन शाहजहां व अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसके बाद तृणमूल से निलंबित नेता शाहजहां को कोर्ट से जेल वैन में वापस लाया गया, तो कुछ मीटर दूर से उसकी बेटी ने ””””अब्बू”””” कहा. उसे देखने के लिए वह पीछे मुड़ा. शाहजहां ने अपनी बेटी की ओर देखा और कहा कि वह ठीक है. शाहजहां की पत्नी तसलीमा बीबी भी वहीं खड़ी थी और उसने अपनी पत्नी को अंगुलियों को वैन की खिड़की में लगे जाल से ही छुआ और उसे अपना ख्याल रखने को कहा. इधर, उसकी पत्नी ने जब उसे समय पर दवा लेने व ख्याल रखने की बात कही, तब शाहजहां खुद को रोक नहीं पाया. रोते हुए उसने कहा : अल्लाह से प्रार्थना करो और अपना चेहरा घुमाया और रूमाल से अपने आंसू पोंछ लिये.

Next Article

Exit mobile version