18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडी ने शाहजहां के कोयला तस्करी में भी शामिल होने की जतायी आशंका

इडी को आशंका है कि राज्य में अवैध कोयला तस्करी के मामले में भी शाहजहां और उसके साथी जुड़े हुए हैं. यह आरोप भी लग रहे हैं कि वे संदेशखाली व आसपास के इलाकों में आने वाले कोयला के लिए वसूली करते थे.

संवाददाता, कोलकाता

संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अधिकारियों पर हमले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां व अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही विचार भवन में स्पेशल जज (सीबीआइ-1) के समक्ष अभियोजन शिकायत व आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. कुल 113 पन्नों की चार्जशीट में शाहजहां के साथ उसके भाई शेख आलमगीर, दीदार बख्स मोल्ला और शिव प्रसाद हाजरा के नाम भी हैं. सूत्रों की मानें, तो इडी को आशंका है कि राज्य में अवैध कोयला तस्करी के मामले में भी शाहजहां और उसके साथी जुड़े हुए हैं. यह आरोप भी लग रहे हैं कि वे संदेशखाली व आसपास के इलाकों में आने वाले कोयला के लिए वसूली करते थे. हालांकि, इडी इस मामले की जांच कर उससे जुड़े तथ्यों का पता लगाने में जुटी है. पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा भारतीय दंड विधान की अलग-अलग धाराओं, 1860 और शस्त्र अधिनियम, 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत शाहजहां और अन्य के खिलाफ दर्ज 13 प्राथमिकी और उनके मछली पालन व मछलियों के आयात व निर्यात कारोबार में वित्तीय अनियमितता के आरोप का संज्ञान लेकर इडी एक इसीआइआर (शिकायत) दर्ज कर जांच कर रही है. इडी का आरोप है कि शाहजहां और उसके साथियों ने चोट पहुंचाने, हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली आदि की धमकी देने जैसे संगठित अपराध में लिप्त होकर आतंक का माहौल बनाया, आम जनता की जमीन हड़पी और अवैध मौद्रिक लाभ प्राप्त किया है. इडी द्वारा जांच के दौरान स्थानीय किसानों, आदिवासियों, मछली व्यापारियों, एजेंटों, निर्यातकों, भूस्वामियों, ठेकेदारों आदि सहित विभिन्न व्यक्तियों के बयान पीएमएलए-2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किये गये हैं. इडी ने चार्जशीट में शाहजहां पर संदेशखाली और आसपास के इलाकों में लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा कर करीब 261 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का उल्लेख किया है.

शेख शाहजहां और उसके साथियों से जुड़े मामलों की जांच इडी के अलावा सीबीआइ भी कर रही है. गौरतलब है कि गत पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में शाहजहां के घर पर छापेमारी करने गयी इडी अधिकारियों की टीम पर करीब एक हजार लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया था. इडी की टीम शाहजहां को गिरफ्तार करने भी गयी थी, क्योंकि घोटाले में जांच के घेरे में आये गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के साथ उसके कथित करीबी संबंध होने की बात सामने आयी थी. शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर संदेशखाली में जबरन जमीन कब्जा करने व महिलाओं पर यौन अत्याचार करने के भी आरोप हैं. इन तीनों मामलों की जांच सीबीआइ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें