राजभवन सीसीटीवी फुटेज साझा करे : पुलिस
पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज साझा करने का अनुरोध किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
-राज्यपाल के खिलाफ महिला कर्मचारी के आरोपों की जांच का मामला
कोलकाता. राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस के खिलाफ एक संविदा महिला कर्मचारी द्वारा लगाये गये दुर्व्यवहार के आरोप की छानबीन के लिए गठित कोलकाता पुलिस की जांच टीम अगले कुछ दिनों में गवाहों से बात करेगी. साथ ही पुलिस ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज साझा करने का अनुरोध किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा: हमने मामले की तफ्तीश के लिए एक जांच दल का गठन किया है, जो इस मामले में अगले कुछ दिनों में कुछ संभावित गवाहों से बात करेगा. हमने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने पर उसे साझा करने का भी अनुरोध किया है. राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने गुरुवार को राज्यपाल पर राजभवन में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कोलकाता पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत की है. संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत किसी राज्यपाल के खिलाफ उसके कार्यकाल के दौरान कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है. राजभवन ने एक बयान जारी कर कहा है कि राज्यपाल बोस ने चुनाव के दौरान राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अनधिकृत, नाजायज, दिखावटी और प्रेरित जांच की आड़ में राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है