Loading election data...

तृणमूल सरकार के कार्यकाल में चल रही शरिया अदालत : सुकांत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में शरिया अदालत चल रही है और वहां से लोगों को सजाएं सुनायी जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:40 AM

शुभेंदु के बयान पर कहा- प्रस्ताव पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उनकी टीम लेगी फैसला

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई की ओर से बुधवार को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तारित सत्र का आयोजन किया गया. सत्र के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में शरिया अदालत चल रही है और वहां से लोगों को सजाएं सुनायी जा रही हैं. आश्चर्य है कि यहां की सरकार ने आंखें मूंद ली है. यहां का पुलिस प्रशासन भी सत्तारूढ़ पार्टी का गुलाम होकर रह गया है.

सुकांत ने कहा कि पुलिस के पक्षपात रवैये की वजह से अब लोग पुलिस का सम्मान नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई तृणमूल कांग्रेस के तुष्टीकरण के खिलाफ है और यह जारी रहेगी. वहीं, शुभेंदु अधिकारी के बयान पर सुकांत ने कहा कि यह शुभेंदु अधिकारी की निजी राय है. पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. भाजपा सबके लिए काम करती है. साइंस सिटी ऑडिटोरियम में हुई बैठक में पार्टी के सभी डेलीगेट्स को बुलाया गया था और शुभेंदु अधिकारी भी यहां डेलीगेट्स थे. उन्होंने सभा के दौरान अपने विचार रखे हैं. इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ना है या नहीं, इसका निर्णय प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उनकी टीम करेगी. श्री मजूमदार ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी ने इस बारे में कहा है. इस संबंध में हमारी स्थिति स्पष्ट है. हम सबके लिए, सबके लिए एक साथ हैं. भाजपा जाति और पंथ से परे सभी के लिए है.

हमारी पार्टी का एक अल्पसंख्यक मोर्चा है और इस अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता हमारी संपत्ति हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version