जल्द तिहाड़ में जाकर अनुब्रत से मिलूंगी : शताब्दी

बीरभूम से जीतने के बाद तृणमूल सांसद ने किया तारापीठ मंदिर का दर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 6:58 PM

बीरभूम.

बीरभूम संसदीय सीट से लगातार चौथी बार जीत कर संसद में जा रहीं शताब्दी राय ने बुधवार को अपने परिवार के साथ तारापीठ मंदिर में जाकर मां तारा का दर्शन-पूजन किया. उसके बाद शताब्दी ने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर तिहाड़ जेल में अपने नेता अनुब्रत मंडल (केष्टो) से मिलेंगी और उनका आशीर्वाद लेंगी. अनुब्रत की अनुपस्थिति में इस बार जिले में आम चुनाव के लिए वोटिंग हुई. जिले की दोनों संसदीय सीटों बीरभूम व बोलपुर से तृणमूल प्रार्थियों ने जीत दर्ज की है. इससे उत्साहित शताब्दी ने अपने परिवार के साथ तारापीठ मंदिर में जाकर दर्शन किया और अपने परिवार व बंगाल में सुख-शांति की कामना की. फिर कहा कि वह दिल्ली की तिहाड़ जेल जाकर अनुब्रत मंडल से मिलेंगी. यह भी कहा कि चुनाव में तृणमूल के हर कार्यकर्ता ने काफी मेहनत की, जिसका प्रतिफल जीत के रूप में सामने आया. साथ ही उन्होंने बीरभूम की जनता को धन्यवाद दिया. ध्यान रहे कि चुनाव प्रचार के दौरान शताब्दी को कई बार अलग-अलग गांवों में लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. कुछ गांवों की समस्याओं को स्वीकारते हुए शताब्दी ने कहा था कि कुछ गांवों में छोटे-मोटे काम बाकी हैं. पानी आदि को लेकर कुछ उलझनें हैं, जिन्हें दूर करने पर जोर दिया जायेगा. कुछ गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. मालूम रहे कि अनुब्रत मंडल को कुछ साल पहले बोलपुर के नीचूपट्टी स्थित घर से पशु तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह कई दिनों तक आसनसोल जेल में थे. कानूनी पचड़ों के बाद केंद्रीय एजेंसी वहां से अनुब्रत को दिल्ली की तिहाड़ जेल ले गयी. उनके बिना बीरभूम में पहला आम चुनाव हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version