13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल का दिल व विश्वास जीता, तभी फिर से प्रत्याशी चुना गया, बोले बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोल के सांसद और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों का दिल जीत सका, विश्वास जीत सका.

आसनसोल के सांसद और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों का दिल जीत सका, विश्वास जीत सका. यही वजह है कि बंगाल ही नहीं, पूरे देश में इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जिस पहले उम्मीदवार के नाम की घोषणा हुई, वह शत्रुघ्न सिन्हा व आसनसोल के प्रतिनिधि के नाम की हुई.

उन्होंने कहा कि दूसरी बड़ी उपलब्धि यह रही कि ढाई साल के दौरान एमपी फंड के सारे पैसे, साढ़े बारह करोड़ रुपये का सही तरीके से उपयोग हुआ. इसमें पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो का भी कुछ फंड शामिल है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से करीब सवा करोड़ रुपये से कैंसर के मरीजों का उपचार करवाया गया.

आसनसोल में हुआ सबसे ज्यादा कैंसर मरीजों का इलाज : शत्रुघ्न

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि संभवतः देश के सारे संसदीय क्षेत्र में आसनसोल ही एक ऐसा है, जहां इतने सारे कैंसर मरीजों का इलाज कराया गया. इस मामले में केंद्र का आभार जताना जरूरी है. प्रधानमंत्री रिलीफ फंड के अलावा भी कुछ मामले ऐसे रहे जहां स्वास्थ्य मंत्रालय से मदद दिलाया गया. काफी खराब स्थिति में रहे एक कैंसर मरीज को स्वास्थ्य मंत्रालय से इलाज के लिए साढ़े बारह लाख रुपये दिलवाया गया.

Also Read : लोकसभा : वामपंथियों का गढ़ था कोयलांचल-शिल्पांचल, 34 वर्ष तक आसनसोल सीट पर रहा माकपा का कब्जा

उपलब्धियों के बीच रही कुछ खामियां भी

श्री सिन्हा ने कहा कि इन सारी उपलब्धियों के बीच कुछ खामियां भी रही. जिस तरह संसद का सत्र चला, उससे तमाम अच्छी कोशिश और नीयत के बावजूद यहां के कोयला मजदूरों का, उनकी हालात का, आसनसोल में हो रहे विकास कार्यों हाईवे और फ्लाईओवर आदि कार्यों में सुस्ती का मुद्दा का समाधान नहीं कर सका. विकास कार्यों में जो फुर्ती होनी चाहिए थी, उसमें चुस्ती नहीं ला सका. डेढ़ साल से पार्लियामेंट नहीं के बराबर चला है, एकतरफा चला है. बोलने का मौका ही नहीं मिला. जीरो आवर में बोलने की कोशिश की तो तीन बार रिजेक्शन हो गया.

पांच बार चुनाव लड़े मलय घटक, हर बार हारे

आसनसोल लोकसभा सीट के 67 सालों के इतिहास में किसी एक उम्मीदवार द्वारा पांच बार चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के नाम है. उन्होंने 1998 में पहली बार चुनाव लड़ा, जिसमें माकपा उम्मीदवार विकास चौधरी ने उन्हें 26,149 वोटों से हराया. वर्ष 1999 के चुनाव में माकपा के विकास चौधरी ने उन्हें फिर 37,864 वोटों के अंतर से पराजित किया.

वर्ष 2004 में माकपा उम्मीदवार विकास चौधरी ने फिर मलय घटक को 1,24,318 वोटों से मात दी. 2005 में तत्कालीन सांसद के निधन के बाद हुए उपचुनाव में माकपा उम्मीदवार बंशगोपाल चौधरी ने मलय घटक को रिकॉर्ड 2,29,941 वोटों से शिकस्त दी. सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत का यह रिकॉर्ड 17 साल बाद टूटा.

Also Read : Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में भाजपा

तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने 2022 के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल को 3,03,209 वोटों से हरा नया रिकॉर्ड बनाया. वर्ष 2009 के चुनाव में माकपा उम्मीदवार बंशगोपाल चौधरी ने मलय घटक को 72,956 वोटों के अंतर से पराजित किया. घटक पांच बार लोकसभा चुनाव लड़े, लेकिन एकबार भी नहीं जीते. हर बार दूसरे नंबर पर रहे. लोकसभा चुनाव नहीं लड़े.

दलीय स्थिति पर एक नजर

वर्ष 2019 के चुनाव में आसनसोल सीट से दूसरी बार भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो विजयी हुए. उन्होंने तृणमूल उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,637 वोटों से पराजित किया था. सुप्रियो को 51.16 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार की तुलना में 14.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी.

Also Read : पश्चिम बंगाल : लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में भाजपा को झटका, झाड़ग्राम से सांसद कुनार हेम्ब्रम ने छोड़ी पार्टी

मुनमुन सेन को 35.19 प्रतिशत वोट मिले, जो पिछली बार के तृणमूल उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 4.61 प्रतिशत अधित था. माकपा उम्मीदवार गौरांग चटर्जी को 7.08 प्रतिशत मत मिले. यह पिछली बार के माकपा उम्मीदवार को प्राप्त वोटों की तुलना में 15.31 फीसदी कम था.

विश्वरूप मंडल को कांग्रेस से 2.54 फीसदी कम वोट मिले

कांग्रेस उम्मीदवार विश्वरूप मंडल को 1.7 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार कांग्रेस को प्राप्त वोटों की तुलना में 2.54 फीसदी कम था. वर्ष 2022 में तृणमूल ने बड़ी छलांग लगायी. तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की अग्निमित्रा पाल को 3,03,209 वोटों के अंतर से पराजित किया.

श्री सिन्हा को 56.62 फीसदी वोट मिले, जो पिछली बार तृणमूल प्रार्थी को प्राप्त वोटों की तुलना में 21.43 फीसदी अधिक था. अग्निमित्रा को 30.46 फीसदी मत मिले, जो पिछली बार प्राप्त भाजपा उम्मीदवार की तुलना में 20.70 फीसदी कम था.

Also Read : पश्चिम बंगाल : कांकसा बूथ अध्यक्ष हत्या मामला फिर गरमाया, भाजपा किसान मोर्चा ने किया हंगामा

माकपा के पार्थ मुखर्जी को 7.80 फीसदी वोट मिला, जो पिछली बार के चुनाव में प्राप्त माकपा उम्मीदवार की तुलना में 0.72 फीसदी अधिक था. कांग्रेस उम्मीदवार प्रसेनजीत पुईतंडी को 1.30 फीसदी वोट मिला, जो पिछली बार चुनाव में प्राप्त कांग्रेस उम्मीदवार की तुलना में 0.40 फीसदी कम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें