बांकुड़ा . जिले में आंधी के साथ हुई बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. प्रचंड गर्मी से शनिवार को आंधी व बारिश के चलते लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन आंधी के कारण शहर व अन्य जगहों पर कई घरों की छत पर बने शेड उड़ गये. इसके अलावा जहां-तहां पेड़ टूट कर गिर गये. शाम को शहर में काले बादलों से अंधेरा छा गया. मचानतला से लेकर कुचकुचिया रोड पर पेड़ टूट कर गिर गये. इलाके में सड़कों पर जहां-तहां पेड़ गिरने से आवाजाही बाधित हुई. पार्षद रेखा दास व रजक आचार्य ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम ने सड़क पर उतर कर पेड़ की शाखाओं को काट कर रास्ता साफ किया, तब यातायात सामान्य हुआ. उधर, वार्ड छह के निवासी दुर्गा प्रसाद पोद्दार के गोदाम का शेड आंधी में उड़ कर पास के पेड़ पर जा अटका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है