तारकेश्वर मंदिर क्षेत्र में जलभराव से शिव भक्त हो रहे परेशान
लगातार बारिश के कारण तारकेश्वर मंदिर इलाके में जलजमाव हो गया है.
हुगली. लगातार बारिश के कारण तारकेश्वर मंदिर इलाके में जलजमाव हो गया है. मंदिर वार्ड 14 में पड़ता है. बताया गया है कि पिछले 40 सालों से यहां जलजमाव की समस्या है. गौरतलब है कि वर्तमान में तारकेश्वर नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में 60 करोड़ की लागत से अंडर पासिंग ड्रेनेज प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. भारी बारिश के कारण वार्ड 14 के बस स्टैंड और रामकृष्णपल्ली इलाके में जलजमाव हो गया है, जिससे विद्यार्थी, व्यवसायी सहित अन्य लोग परेशान हैं. पार्षद अमरेंद्र नाथ सामुइ ने ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसके पूरा होते ही जलजमाव की समस्या काफी हद तक खत्म हो जायेगी. हुगली के खानाकुल में बाढ़ जैसी स्थिति हुगली. जिले के खानाकुल में भारी बारिश और अचानक डीवीसी के पानी छोड़ देने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के मंत्री बेचाराम मान्ना, सांसद मिताली बाग, डीएम मुक्ता आर्य और हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा समेत अन्य अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की. इधर, राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. लोगों को स्कूल में ठहराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है