28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : नवनिर्वाचित सांसद पर भड़के शिवपुर विधायक

शिवपुर के विधायक व खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.

संवाददाता, हावड़ा. जिले में तृणमूल कांग्रेस के बीच आपसी गुटबाजी का नया मामला सामने आया है. लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करने के बावजूद शहर तृणमूल कांग्रेस में अंतर्कलह सतह पर आ गयी है. शिवपुर के विधायक व खेल राज्यमंत्री मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने हावड़ा लोकसभा सीट से चौथी बार जीत हासिल करने वाले सांसद प्रसून बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, “ मैं पहले आपका काफी सम्मान करता था, लेकिन अब नहीं कर पाऊंगा. तृणमूल विधायक ने सोशल मीडिया पर जारी अपने वीडियो में सांसद प्रसून बनर्जी से सवाल किया कि जिन लोगों ने आपको चुनाव में हराने के लिए साजिश रची थी, आप अब उनलोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. चुनाव के पहले जिन लोगों ने आपका विरोध किया था, उन्हीं लोगों से आप माला पहन रहे हैं. श्री तिवारी ने कहा कि शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी को वोट कम मिले, इसकी भी साजिश पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने रची थी. प्रसून बनर्जी को हराने के लिए शिवपुर के कुछ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को उपहार देते हुए भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित किया था, ताकि पार्टी की नजर में मेरी छवि धूमिल हो सके. तृणमूल विधायक ने कहा, “2019 के लोकसभा चुनाव में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल को 8000 से अधिक वोट मिले थे, जबकि इस बार 14206 वोट मिले हैं. यह इस बात का सबूत है कि मैंने और मेरे कार्यकर्ताओं ने निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है. इतना कुछ करने के बावजूद आपने (प्रसून बनर्जी) एक फोन तक नहीं किया. मैंने आपको पहचान लिया. अब मैं पहले की तरह आपका सम्मान नहीं कर पाऊंगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें