29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममताबनर्जी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली को शोकॉज

तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में चुनाव आयोग ने शोकॉज किया है.

कोलकाता. तमलुक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में चुनाव आयोग ने शोकॉज किया है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद ही चुनाव आयोग ने अभिजीत गांगुली को शोकॉज किया है. कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली को इस शोकॉज का जवाब 20 मई यानी आगामी सोमवार तक देने को कहा गया है. आयोग ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए पूर्व न्यायाधीश को शोकॉज किया है. इस संबंध में आयोग की ओर से नोटिस में कहा गया कि भाजपा उम्मीदवार द्वारा मुख्यमंत्री पर की गयीं टिप्पणियां बेहद आपत्तिजनक और भद्दी हैं. ऐसी टिप्पणियां आचार संहिता का उल्लंघन है. आयोग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि यदि वह तय समय के भीतर शोकॉज का जवाब नहीं देते हैं, तो पूर्व जस्टिस अभिजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. गौरतलब है कि पूर्व जस्टिस गांगुली ने 15 मई को हल्दिया में एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए उक्त टिप्पणी की थी. अभिजीत की टिप्पणियों का विरोध करते हुए सत्तारूढ़ दल ने गत शुक्रवार सुबह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए आयोग का दरवाजा खटखटाया था. चुनाव आयोग को लिखी शिकायत में, तृणमूल कांग्रेस ने मांग की कि अभिजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इसके साथ ही पार्टी ने यह भी मांग की कि अभिजीत गांगुली के सभी चुनाव अभियानों पर प्रतिबंध लगाया जाये. उन्हें कोई भी सार्वजनिक बैठक या जुलूस नहीं करने दिया जाये. चुनाव आयोग ने अभिजीत गांगुली सहित सभी भाजपा नेताओं को इस तरह के व्यक्तिगत आक्रामण और अपमानजनक टिप्पणियों से बचने के लिए भी कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें