मेदिनीपुर में भाजपा को झटका, शक्तिपद नायक ने पार्टी छोड़ी

मेदिनीपुर में भाजपा को झटका

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:36 PM

खड़गपुर. लोकसभा चुनाव से पहले मेदिनीपुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जिले के हेवीवेट नेता शक्तिपद नायक ने भाजपा छोड़ दी. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में भ्रष्टाचार एवं खराब व्यवहार काफी हद तक बढ़ गया गया. पार्टी की चुनावी रणनीति भी बदल गयी है. भाजपा लोकसभा चुनाव में पर कम और वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ज्यादा ध्यान दे रही. इस कारण ही पार्टी छोड़नी पड़ी. उन्होंने बताया कि पार्टी छोड़ने की जानकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष सुदाम पंडित को फोन और व्हाट्सएप के जरिये दे दी गयी गयी. उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा कि आगे जो भी होगा देखा जायेगा.बता दें कि शक्तिपद नायक दांतन विधानसभा की कोर कमेटी और भाजपा जिला कमेटी के सदस्य हैं. गत विधानसभा चुनाव में दांतन से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, जिसमें मात्र 623 वोट से हारे थे. वह वर्ष 1998 में भाजपा में शामिल हुए थे. थे. उधर, आरोप है कि विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल के अत्याचार से कई भाजपा समर्थक घर छोड़ने को मजबूर हुए थे, लेकिन शक्तिपद ने उनका साथ नहीं दिया था. वह दिल्ली में डेरा डाले हुए थे. इस कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में उनके खिलाफ रोष है. वहीं, भाजपा नेता अरूप दास का कहना है कि पार्टी ने उनके साथ कोई खराब व्यवहार नहीं किया. उन्हें कोई समस्या थी, तो राज्य कमेटी के साथ आलोचना कर सकते थे.

Next Article

Exit mobile version