जीवन को पावन बनाती है श्रीराम कथा
कलकत्ता टेक्सटाइल एजेंट्स एसोसिएशन का मेवाड़ बैंक्वेट में धार्मिक आयोजन
कोलकाता. कलकत्ता टेक्सटाइल एजेंट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विदुषी पूजा जोशी (वृंदावन) के श्रीमुख से भव्य श्रीराम कथा मंगलवार से शुरू हुई. मेवाड़ बैंक्वेट में आयोजित श्रीराम कथा के प्रथम दिन उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए विदुषी पूजा जोशी ने कहा कि श्रावण मास के पावन अवसर पर पुनीत श्रीराम कथा कहने और सुनने का अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है. उन्होंने कहा कि श्रावण मास का अवसर पावन कहा गया है तो श्रीराम कथा को पतित पावनी कहा जाता है, क्योंकि ये मनुष्य के सारे पापों को हर लेती है. यह कथा अमृत तत्व प्रदान करने वाली और मनुष्य जीवन के सारे मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली है. उन्होंने कहा कि ब्रज और अयोध्या में कुछ तो गुरुत्वाकर्षण है ही, तभी स्वयं भगवान को इस धरा धाम पर भक्तों के कल्याण के लिए आना पड़ा. एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं सहयोगी के साथ संरक्षक रमेश नांगलिया, अरविंद कुमार बियानी विशेष साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने व्यापारी वर्ग के कल्याणार्थ श्रीराम कथा का यह भव्य आयोजन किया है. पूजा जोशी ने कहा कि धन की पांच गति बतायी गयी है. पहला धर्म के कार्यों में, दूसरा यश अर्जन के लिए, तीसरा धन की अभिवृद्धि के लिए, चौथा भोग के लिए और पांचवां स्वजनों के हितार्थ धन खर्च करना चाहिए. इस प्रकार धन खर्च करने से यह और भी पुष्ट होता है और बढ़ता जाता है. व्यापारी वर्ग जितना पुष्ट होगा उतना ही देश सशक्त और मजबूत बनेगा. आयोजन की शुरुआत में एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर झंवर, मंत्री ललित कुमार सिंघी, प्रभुदयाल पारीक, अजय कुमार सिंघी, गिरिराज चांडक, निरंजन बालासरिया आदि ने आरती का सौभाग्य पाया. महावीर प्रसाद बजाज, बंशीधर शर्मा, अरुण प्रकाश मल्लावत, बुलाकी दास मीमानी व अन्य गणमान्य लोगों ने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया. उपाध्यक्ष प्रभुदयाल भरतिया, सह मंत्री ब्रह्मानंद बंग, कोषाध्यक्ष नारायण दास मोहता के साथ मदनलाल जोशी व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए महावीर प्रसाद रावत ने कहा- आगामी पांच अगस्त तक कथा प्रतिदिन अपराह्न तीन से छह बजे तक आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है