श्रीरामपुर : हन्ना हाउस का हिस्सा ढहा
श्रीरामपुर के ऐतिहासिक हन्ना हाउस का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें श्रीरामपुर मिशन गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्राएं बाल-बाल बच गयीं.
धूल से अस्वस्थ हुई छात्राएं, बड़ा हादसा टला
प्रतिनिधि, हुगली.
श्रीरामपुर के ऐतिहासिक हन्ना हाउस का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें श्रीरामपुर मिशन गर्ल्स हाइ स्कूल की छात्राएं बाल-बाल बच गयीं. इस विद्यालय का पुराना भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था.
मांग की जा रही थी कि श्रीरामपुर में डेनिश वास्तुकला के अन्य स्थलों की तरह ही इसका भी संरक्षण किया जाये. श्रीरामपुर के पार्षद संतोष सिंह ने बताया कि वे डीपीआर बनाकर इसे सार्वजनिक निर्माण विभाग को भेजेंगे. इसी हेरिटेज हन्ना हाउस का एक हिस्सा मंगलवार दोपहर को अचानक गिर गया. इस दौरान मैदान में छात्राएं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए नृत्य अभ्यास कर रही थीं. प्रधानाध्यापिका सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि लड़कियों के नृत्य अभ्यास के दौरान यह हादसा हुआ. धूल से छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. एक छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है हन्ना मार्शमैन भारत आने वाली पहली मिशनरी महिला थीं, 1818 में उन्होंने इस भवन की स्थापना श्रीरामपुर मिशन बालिका विद्यालय के रूप में की.
भारत और एशिया के सबसे पुराने बालिका विद्यालयों में से एक इस विद्यालय में लड़कियों की शिक्षा में हन्ना की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हन्ना के पति जेशुआ मार्शमैन श्रीरामपुर कॉलेज के संस्थापकों में से एक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है