कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. सोमवार को श्री अधिकारी ने साेशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के जीत का अंतर केवल 6399 वोट है. लेकिन किस प्रकार से यहां मतगणना के दौरान धांधली की गयी है, इसकी सच्चाई सामने आयी है. उन्होंने कहा है कि एआरओ (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) टेबल की सारणीकरण शीट, जहां ईवीएम डेटा मुख्य रूप से काउंटिंग एजेंटों द्वारा नोट किया जाता है, हरिपाल विधानसभा के बूथ नंबर 236 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोटों को इस प्रकार दिखाया गया है. इसके अनुसार, तृणमूल उम्मीदवार को 252 और भाजपा उम्मीदवार को 254 वोट मिले हैं. लेकिन आश्चर्य की बात है कि जब यह डेटा अपडेट करने के लिए कंप्यूटर रूम में जाता है और जहां से ईसीआई साइट पर पहुंचता है, तो हरिपाल विधानसभा के बूथ नंबर 236 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त वोट के आंकड़े बदल दिये गये हैं, इसमें तृणमूल उम्मीदवार को 552 और भाजपा उम्मीदवार को 254 वोट दिखाया गया है. श्री अधिकारी ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें इस प्रकार की धांधली सामने आयी है. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से होती तो भाजपा उम्मीदवार यहां से जीत हासिल करते. उन्होंने कहा कि अगर डेटा कमरे से बाहर जाने के बाद भी हेरफेर होता है तो उम्मीदवार क्या कर सकता है. ऐसा लगता है कि जिन कर्मियों को ऐसी ज़िम्मेदारियां सौंपी गयी थीं, वे पूरी तरह से बिकाऊ थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ऐसा राज्य है, जहां मतगणना समाप्त होने के बाद भी चुनाव परिणामों में छेड़छाड़ की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है