शुभेंदु अधिकारी ने की सीबीआइ जांच की मांग

शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:25 PM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की जूनियर डॉक्टर की अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला और मामले की सीबीआइ जांच की मांग की. श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था निचले स्तर पर पहुंच गयी है. एक तरह से कहा जाये, तो यह एक दम अंतिम चरण पर पहुंच गया है. बंगाल में महिलाएं बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने राज्य के छात्रों से इस घटना के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि छात्रों को बिना किसी राजनीतिक बैनर के इस घटना के खिलाफ आंदोलन शुरू करना चाहिए. वह भी इस आंदोलन में शामिल होंगे. इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार को इस घटना की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंप देना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसा नहीं करेगी. श्री अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को घटना की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए. अगर इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है, तो वह हर प्रकार की मदद करने को तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version