पैसे कमाने का धंधा है फुटपाथ से अतिक्रमण हटाओ अभियान : शुभेंदु

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:20 PM

हल्दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत गुरुवार को राज्य में फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर एक बैठक की थीं, जिसमें हॉकरों को फुटपाथ और सड़क से अतिक्रमण हटाने को एक महीने का वक्त दिया गया. इस पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तंज कसा है. रविवार को नंदीग्राम के भेकुटिया इलाके में एक कार्यक्रम में पहुंचे शुभेंदु ने आरोप लगाया कि फुटपाथ से अतिक्रमण हटाओ अभियान व हॉकरों को हटाना एक तरह से पैसे कमाने का धंधा है. स्थानीय नेताओं और पुलिस के साथ मिलकर रुपये जुटाने का नया तरीका भी हो सकता है. आम लोग आजकल तृणमूल नेताओं के पास नहीं जा रहे हैं. नेताओं के पास लोग जायें, गुहार लगायें इसके लिए भी यह अभियान है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ऐसे अभियान के जरिये आम लोगों को भयभीत करने की कोशिश की जा रही है. आर्थिक रूप से राज्य दिवालिया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनका बकाया नहीं मिल रहा है, राज्य में रोजगार नहीं है, कर्ज की राशि दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

अगर यही हाल रहा तो अगले एक साल में या तो सरकारी वेतन बंद हो जायेगा या फिर लक्खी भंडार योजना बंद हो जायेगी. उन्होंने अन्य मुद्दों को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version