शुभेंदु अधिकारी ने फैसले का किया स्वागत
शुभेंदु अधिकारी ने कहा : मैं 2007 के नंदीग्राम भूमि आंदोलन के तीन शहीदों; स्वर्गीय आदित्य बेरा, स्वर्गीय सत्येन पोल्ले और स्वर्गीय बलराम सिंह के परिवार के सदस्यों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य प्रशासन को आदेश देने के लिए माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
कोलकाता. हाइकोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा : मैं 2007 के नंदीग्राम भूमि आंदोलन के तीन शहीदों; स्वर्गीय आदित्य बेरा, स्वर्गीय सत्येन पोल्ले और स्वर्गीय बलराम सिंह के परिवार के सदस्यों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य प्रशासन को आदेश देने के लिए माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.
श्री अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी ने नंदीग्राम आंदोलन के कारण सत्ता हासिल की, लेकिन हमेशा उन लोगों की उपेक्षा की, जिन्होंने इस आंदोलन के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के उनके अनुरोध को बार-बार अस्वीकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद करने की पूरी कोशिश की. श्री अधिकारी ने कहा, मैं न्यायपालिका के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं कि उसने इन परिवारों को राहत प्रदान की है, जो मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के कारण लंबे समय से पीड़ित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है