29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने ही विधानसभा क्षेत्र के आठ में से पांच वार्डों में हारी हैं मुख्यमंत्री : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के बाद से ही यहां की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में भाजपा को कई वार्डों में बढ़त मिली है.

कोलकाता.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के बाद से ही यहां की सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर हैं. शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया ””एक्स”” के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में भाजपा को कई वार्डों में बढ़त मिली है. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित आठ वार्डों में से पांच में भाजपा आगे है. यह दर्शाता है कि लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. इसके साथ ही श्री अधिकारी ने राज्य चुनाव आयोग व राज्य पुलिस की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग व राज्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में 2022 में निकाय चुनाव हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो अपने बूथ पर नहीं जीत सकता, वह विधानसभा या लोकसभा चुनाव क्या जीतेगा. श्री अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही वार्ड नंबर 63, 70, 71, 72 व 74 में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक वोट मिला है.

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा व्यवस्था में लोकसभा चुनाव हुआ है और उन्होंने नंदीग्राम के नंदनायकबाड़ प्राइमरी स्कूल में अपना वोट दिया था. उनके परिवार के सदस्यों ने कांथी स्थित प्रभात कुमार कॉलेज बूथ में मतदान किया था. श्री अधिकारी ने इन दोनों बूथों के चुनाव परिणाम को साझा करते हुए कहा कि इन दोनों बूथों पर भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि नंदीग्राम स्थित बूथ पर वर्ष 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 195 वोट से आगे थे और इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 380 व तृणमूल कांग्रेस को 198 वोट मिले हैं. वहीं, कांथी स्थित बूथ पर भाजपा को 505 और तृणमूल को 432 वोट मिले हैं.

फर्जी वोट की बदौलत जीती तृणमूल

नंदीग्राम में राजनीतिक हिंसा में मारी गयी भाजपा की महिला कार्यकर्ता रथिबाला आरी के घर शनिवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शुभेंदु ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस फर्जी वोट की बदौलत जीती है. भाजपा को दो करोड़ 35 लाख वोट मिले हैं, जबकि तृणमूल को दो करोड़ 75 लाख वोट. सिर्फ 40 लाख वोटों का अंतर है और ये सभी वोट फर्जी हैं. भाजपा विधायक ने दावा किया कि डायमंड हार्बर में 10 लाख वोट पूरी तरह से फर्जी है. उन्होंने कहा कि उनके जिले में तृणमूल का सूपड़ा साफ हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें