शुभेंदु ने बांग्लादेश उप उच्चायोग से भारत विरोधी नारेबाजी पर कार्रवाई की मांग की

शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को यहां बांग्लादेश उप उच्चायोग में अधिकारियों से मुलाकात कर पड़ोसी देश में हाल में आरक्षण को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हुई भारत विरोधी नारेबाजी पर कार्रवाई की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:45 AM

संवाददाता, कोलकाता

भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को यहां बांग्लादेश उप उच्चायोग में अधिकारियों से मुलाकात कर पड़ोसी देश में हाल में आरक्षण को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हुई भारत विरोधी नारेबाजी पर कार्रवाई की मांग की.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेशी अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे अपने देश में भारत विरोधी उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की.’ भाजपा नेता ने कहा, ‘बांग्लादेश में हाल के विरोध-प्रदर्शनों के दौरान भारत के खिलाफ नारे लगाये गये तथा हमारे नेताओं और हिंदू धर्म का अपमान किया गया. हम बांग्लादेश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, लेकिन उनसे भारत विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.’ बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया कि आरक्षण प्रणाली को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के दौरान देश भर में लगभग 150 लोग मारे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version