चुनाव बाद हिंसा की घटनाओं से कराया अवगत कोलकाता. लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अपने इस मुलाकात के दौरान श्री अधिकारी ने राज्य के कई मुद्दों से केंद्रीय गृह मंत्री को अवगत कराया. केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद श्री अधिकारी ने अपने एक्स (पूर्व में द्विटर) हैंडल पर कहा कि गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनकी करीब 45 मिनट बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि चोपड़ा की घटना के बारे में उन्होंने श्री शाह को एक रिपोर्ट सौंपी है. इसके साथ ही श्री अधिकारी ने अमित शाह को राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामने आयी सार्वजनिक पिटाई की घटनाओं का वीडियो फुटेज भी दिया है और इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि, श्री अधिकारी ने यह नहीं बताया कि अमित शाह के साथ बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों या प्रदेश में संगठनात्मक फेरबदल पर कोई चर्चा हुई या नहीं. गौरतलब है कि सुकांत मजूमदार के मंत्री बनने से राज्य में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की संभावना प्रबल हो गयी है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह अमित शाह ने मुख्य रूप से राज्य में चुनाव के बाद के हिंसा के बारे में जानकारी ली है और उन्होंने पीड़ितों को पूरी मदद देने का भी वादा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है