नेपाल और अजीत महतो को वोट कटवा कहा शुभेंदु ने
पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में सोमवार को जिले के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के पूंचा प्रखंड मैदान में जनसभा तथा पुरुलिया शहर में रोड शो में शामिल हुए राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी.
पुरुलिया. पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो के समर्थन में सोमवार को जिले के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के पूंचा प्रखंड मैदान में जनसभा तथा पुरुलिया शहर में रोड शो में शामिल हुए राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी. इस दिन पूंचा के सभा मंच से शुभेंदु ने आदिवासी कुड़मी समाज के मुखिया तथा निर्दलीय उम्मीदवार अजीत प्रसाद महतो एवं कांग्रेस उम्मीदवार नेपाल महतो को वोट कटवा कहकर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों चोरों को जीतने के लिए अजीत प्रसाद महतो को चुनाी मैदान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है क्योंकि वह कुड़मी वोट को एकत्रित कर अपनी ओर खींचना चाहते हैं. इससे सबसे तृणमूल को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए वह कहते हैं कि जिस तरह से केंद्र की सरकार ने कुड़मी जाति के विकास के लिए लगातार कार्य किया है इससे उड़मी जाति के लोग दूसरों के बहकावे में न आयें क्योंकि हम लोगों ने सिआरआइ रिपोर्ट राज्य सरकार से कई बार मांगी थी पर राज्य सरकार हमेशा बहाना बनाकर केंद्र को देने से कतराती रही है. केंद्र की ओर से राज्य को इस मसले पर 10 बार चिट्ठी लिखी गयी थी पर इसका कोई उत्तर उन्होंने नहीं दिया. साथ-साथ उनके नेता अभिषेक बनर्जी ने पुरुलिया आकर कहा था हमें कुड़मी लोगों का वोट नहीं चाहिए और आज तृणमूल समझ रही है कि कुड़मी जाति उन्हें वोट नहीं देगी, भाजपा को देगी इसलिए इस वोट को काटने के लिए वोट कटवा के रूप में उन्होंने अजीत महतो को मैदान में उतारा है. लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं होगा. साथ-साथ उन्होंने कहा कि नेपाल महतो यहां कांग्रेस के उम्मीदवार बने हैं. वामपंथियों के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं पर असल में ये लोग तृणमूल को जिताने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि पिछले बार यहां से हमारे उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो ने दो लाख वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार भी वह इससे भी अधिक वोट से जीत हासिल करेंगे. जो लोग वोट कटवा हैं वह लोग राज्य के चोरों को समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से संदेशखाली की घटना को तृणमूल का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि अब वह लोगों के सामने झूठा नाटक पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस नाटक का पर्दाफाश हो चुका है. अब बुआ भतीजा जेल जाने को तैयार रहें. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी जीत निश्चित है और राज्य में भाजपा ही सत्ता में आयेगी. उस दिन से माता एवं बहनों को अन्नपूर्णा भंडार के तहत 3000 प्रदान किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य साथी कार्ड से लोगों को क्या स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है? आप लोगों को पता है यहां के तृणमूल सरकार यहां आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने नहीं दे रही है. हम लोग क्षमता में आते ही सभी को आयुष्मान कार्ड देंगे ताकि लोगों को 500000 का पूरे भारतवर्ष में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो. इस दिन रोड शो के दौरान पुरुलिया के रेलवे स्टेशन से एक रैली आरंभ हुई जो टैक्सी स्टैंड में समाप्त हुई. इस रैली में भी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है