25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अचानक दिल्ली पहुंचे शुभेंदु, शाह संग की बैठक

शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को अचानक बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दिल्ली रवाना हो गये. वहां उन्होंने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने संसद भवन में की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी शुभेंदु ने की बैठक शुभेंदु की बातें सुन केंद्रीय गृह मंत्री ने दिया आश्वासन, कहा- बांग्लादेश के साथ संपर्क में है केंद्र सरकार संवाददाता, कोलकाता बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को अचानक बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के दिल्ली रवाना हो गये. वहां उन्होंने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भी बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले हो रहे हैं और सरकार को बांग्लादेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को 1971 जैसा नुकसान नहीं होना चाहिए. श्री अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी बातों को सुना है और आश्वासन दिया है कि बांग्लादेश की परिस्थिति पर केंद्र सरकार लगातार नजर रखे हुए है और वहां हिंदुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार बांग्लादेश के साथ संपर्क में है. गाैरतलब है कि बांग्लादेश से एक विशेष समुदाय व उससे जुड़े धार्मिक स्थलों पर हमले के लगातार वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. उपद्रवी एक विशेष समुदाय को लगातार निशाना बना रहे हैं. दुकानों को सरेआम लूट रहे हैं. पूरे बांग्लादेश में दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले, शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि अगले कुछ दिनों में पड़ोसी देश से करीब एक करोड़ शरणार्थी राज्य में प्रवेश कर सकते हैं. मंगलवार को नयी दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह मुद्दा उठाया गया था. ऐसे में श्री अधिकारी का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया था कि वे केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर बात करें. दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल और पार्टी के सहयोगियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे बांग्लादेश संकट पर मीडिया में कोई टिप्पणी या सोशल मीडिया पोस्ट न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें