हावड़ा में दो परिवारों के बीच का था मामला, चाकू से किया ताबड़तोड़ प्रहार
संवाददाता, हावड़ा
श्यामपुर थाना अंतर्गत बाछारी ग्राम पंचायत के चापाबाड़ गांव में दो परिवारों के जमीन विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित सालिसी सभा (पंचायती) में एक परिवार के सदस्यों ने दूसरे परिवार के सदस्यों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों को उलबेड़िया शरत चंद्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक का नाम जियाउल खान (40) है. घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची, लेकिन इससे पहले ही सभी हमलावर वहां से भाग निकले.
जानकारी के अनुसार, जियाउल खान और राजा खान के परिवारों के बीच जमीन विवाद को सुलझाने के लिए शनिवार रात को सालिसी सभा बुलायी गयी थी, लेकिन सभा के बीच में ही हंगामा शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि राजा खान ने अचानक चाकू निकाला और जियाउल पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. जियाउल को बचाने पहुंचे उसके परिवार के चार सदस्यों पर भी चाकू से हमला किया गया. जियाउल की मौत वहीं हो गयी. घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच जमीन के मुद्दे पर विवाद था. इसी को सुलझाने के लिए सभा का आयोजन हुआ था, लेकिन सभा के बीच ही एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस उसे तलाश रही है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांकराइल के कांदुवा में भी पति-पत्नी के बीच आपसी मतभेद को सुलझाने के दौरान आयोजित सालिसी सभा में जमकर बवाल हुआ था. यहां तृणमूल नेता के नेतृत्व में तोड़फोड़ हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है