बंगाली या बांग्ला भाषा से कोई दुश्मनी नहीं : गुरुंग
दार्जिलिंग: बंगाली समुदाय और बांग्ला भाषा से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, दुश्मनी है तो सरकार में बैठकर गोरखा एंव नेपालियों के साथ अन्याय और अत्याचार करने वालों से. यह बातें गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने कही. रविवार की तरह ही आज सोमवार को भी गोजमुमो ने शहर में विराट रैली निकाली. शहर से तीन […]
दार्जिलिंग: बंगाली समुदाय और बांग्ला भाषा से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, दुश्मनी है तो सरकार में बैठकर गोरखा एंव नेपालियों के साथ अन्याय और अत्याचार करने वालों से. यह बातें गोजमुमो प्रमुख विमल गुरुंग ने कही.
रविवार की तरह ही आज सोमवार को भी गोजमुमो ने शहर में विराट रैली निकाली. शहर से तीन किलोमीटर दूर सिंहमारी पार्टी कार्यालय से गोजमुमो ने विराट विरोध रैली निकाली. इसमें महासचिव रोशन गिरि,नारी मोरचा प्रमुख आशा गुरूंग,जटीए सभासद,नगर पार्ष आदि सहित लोगों की भारी भीड़ थी. इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री गुरुंग ने कहा बंगाली और बांग्ला भाषा की वह काफी इज्जत करते हैं.
लेकिन नेपाली भाषा का अपमान बरदाश्त नहीं कर सकते. राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने यदि उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश की तो पहाड़ की स्थिति गंभीर हो सकती है. पुलिस को गोली चलानी है तो चलाये. मौत मंजूर है लेकिन आंदोलन से पीछे हटना मंजूर नहीं. बंगाल सरकार यदि बांग्ला भाषा को अनिवार्य करती है तो वह भी पहाड़ पर सरकारी कार्यालयों में नेपाली भाषा अनिवार्य करेंगे. यहां के जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक,महकमा शासक आदि सहित सभी अधिकारियों को पहाड़ के लोगों के साथ नेपाली में बातचीत करनी होगी.