जगरूकता: विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, पॉलिथीन से मुक्ति के लिए रैली

कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोलकाता नगर निगम की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली निगम मुख्यालय से रवींद्र सदन तक गयी. रैली में मेयर परिषद सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार, मेयर परिषद सदस्य सपन समतदार समेत निगम के अन्य मेयर परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया. ... 50 माइक्रेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 8:24 AM
कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कोलकाता नगर निगम की ओर से एक रैली निकाली गयी. रैली निगम मुख्यालय से रवींद्र सदन तक गयी. रैली में मेयर परिषद सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार, मेयर परिषद सदस्य सपन समतदार समेत निगम के अन्य मेयर परिषद के सदस्यों ने हिस्सा लिया.

50 माइक्रेन से कम मोटाई वाली पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किये जाने का आह्वान किया गया. वहीं कुछ संस्थाओं व निगम के संयुक्त तत्वावधान में पौधा वितरण किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बंगाल नेशनल चेंबर ऑफ कॉर्मस एंड इंडस्ट्री की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि वेस्ट बंगाल बॉयोडायवरसिटी बोर्ड के चेयरमैन डॉ अशोक कांति सान्याल उपस्थित थे. इसके अलावा गुरुनानक इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डॉ स्वाति (नंदी) चक्रवर्ती समेत अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस दौरान पर्यावरण पर चर्चा हुई. वहीं पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद किये जाने पर जोर दिया गया.