पति से अवैध संबंध के शक में प्रधान ने किया जुल्म
जलपाईगुड़ी: अपने पति के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में एक महिला के साथ मारपीट करने और उसके बाल काट लेने का आरोप तृणमूल के प्रधान पर लगा है. हमले की शिकार महिला डर के मारे अपना घर छोड़ रामशाई स्थित अपने मायके चली गयी है. आरोप है कि जलपाईगुड़ी की पहाड़पुर ग्राम पंचायत […]
जलपाईगुड़ी: अपने पति के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में एक महिला के साथ मारपीट करने और उसके बाल काट लेने का आरोप तृणमूल के प्रधान पर लगा है. हमले की शिकार महिला डर के मारे अपना घर छोड़ रामशाई स्थित अपने मायके चली गयी है. आरोप है कि जलपाईगुड़ी की पहाड़पुर ग्राम पंचायत की प्रधान रेहाना खातून ने गत 4 जून को ममता राय पर जुल्म ढाया. ममता का मोबाइल व हार छीन लेने का भी आरोप है.
पीड़ित महिला के पति मृदुलेश्वर राय ने प्रधान रेहाना खातून के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. ममता राय ने बताया कि वह भी तृणमूल के लिए काम करती हैं. लेकिन प्रधान मुझे चैन से जीने नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने प्रधान को गिरफ्तार नहीं किया है. अगर प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपने बच्चों के साथ अपनी जान दे देंगी.
दूसरी तरफ रेहाना खातून का कहना है कि उनके पति का ममता राय से अवैध संपत्ति है. मेरे पति ने उसके लिए बहुत सारी संपत्ति कर दी है. मैं खुद पुलिस प्रशासन से इंसाफ की फरियाद कर रही हूं.