छंटनी के खिलाफ आइडीबीआइ बैंक का घेराव

सिलीगुड़ी: बिना किसी अग्रिम सूचना के अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी किये जाने के विरोध में एआइटीयूटीयूसी समर्थित आइडीबीआइ बैंक लि कॉनट्रैक्ट इम्पायइज यूनियन की उत्तर बंगाल शाखा ने आइडीबीआइ बैंक के जोनल कार्यालय का घेराव किया. छंटनी के शिकार कर्मचारियों के हक के लिए संगठन ने आवाज बुलंद करते हुए उन्हें बिना किसी शर्त के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 7:30 AM
सिलीगुड़ी: बिना किसी अग्रिम सूचना के अस्थायी कर्मचारियों की छंटनी किये जाने के विरोध में एआइटीयूटीयूसी समर्थित आइडीबीआइ बैंक लि कॉनट्रैक्ट इम्पायइज यूनियन की उत्तर बंगाल शाखा ने आइडीबीआइ बैंक के जोनल कार्यालय का घेराव किया. छंटनी के शिकार कर्मचारियों के हक के लिए संगठन ने आवाज बुलंद करते हुए उन्हें बिना किसी शर्त के वापस काम पर रखने की मांग की. इस मांग को लेकर सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से एक रैली निकाली गयी.

मिली जानकारी के अनुसार इस जोन में आइडीबीआइ बैंक की कुल 11 शाखाएं है. इनमें करीब 110 अस्थायी कर्मचारी कार्यरत थे. बिना किसी कारण व अग्रिम सूचना के बैंक प्रबंधन ने पचास प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी. अचानक नौकरी जाने से कर्मचारियों का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है. कई बार गुहार लगाये जाने के बाद भी बैंक प्रबंधन अपने फैसले पर अड़ा है. आइडीबीआइ बैंक की इस तानाशाही के खिलाफ संगठन ने रैली निकाल कर जोनल कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों के आंदोलन की वजह से सेवक रोड स्थित आइडीबीआइ बैंक के जोनल कार्यालय की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. बैंक कार्यालय का घेराव कर संगठन के एक प्रतिनिधि दल ने अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. संगठन उत्तर बंगाल संयोजक विजय लोथ ने बताया कि आइडीबीआइ बैंक प्रबंधन मनमानी कर रहा है. बिना किसी कारण व अग्रिम नोटिस के, पचास प्रतिशत अस्थाई कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. बिना किसी शर्त के कर्मचारियों को वापस नियुक्त करने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. आवश्यकता होने पर इससे भी जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version