उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज होगा चकाचकः गौतम देव
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को चकाचक करने की मुहिम राज्य सरकार ने की है. इसके लिए करोड़ों रूपये का फंड सरकार ने शेषन किया है. यह कहना है ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन गौतम देव का. वह बुधवार को […]
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को चकाचक करने की मुहिम राज्य सरकार ने की है. इसके लिए करोड़ों रूपये का फंड सरकार ने शेषन किया है. यह कहना है ममता सरकार के पर्यटन मंत्री सह उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन गौतम देव का. वह बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के चहुंमुखी विकास को लेकर अस्पताल के सभाकक्ष में एक प्रशासनिक बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परिसेवा को और दुरुस्त किया जायेगा. अत्याधुनिक सुविधाएं बढ़ायी जायेगी. मरीजों को समुचित इलाज मिले, इसके लिए श्री देव ने अस्पताल की स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ मैत्री कर समेत अन्य अधिकारियों व चिकित्सकों को जरूरी व सख्त निर्देश भी दिये.