जमीन विवाद में हत्या, बड़े भाई पर आरोप
मालदा. जमीन विवाद में अपने भाई का गला काट कर हत्या करने का आरोप बड़े भाई पर लगा है. गुरुवार की सुबह यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत गोपालगंज ग्राम पंचायत के बालूटोला गांव में घटी है. पुलिस ने मृतक का नाम अब्दुल खालिक (32) बताया है. मृतक की पत्नी जहांआरा बीबी ने अपने जेठ […]
मालदा. जमीन विवाद में अपने भाई का गला काट कर हत्या करने का आरोप बड़े भाई पर लगा है. गुरुवार की सुबह यह घटना वैष्णव नगर थाना अंतर्गत गोपालगंज ग्राम पंचायत के बालूटोला गांव में घटी है. पुलिस ने मृतक का नाम अब्दुल खालिक (32) बताया है. मृतक की पत्नी जहांआरा बीबी ने अपने जेठ अब्दुल सत्तार व उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल खालिक तीन भाई हैं. अब्दुल सत्तार और मुस्तफा हुसैन बड़े हैं. अब्दुल खालिक सबसे छोटा था. इनकी तीन बीघा जमीन पैतृक संपत्ति है. हाल ही में तीनों भाइयों ने जमीन आपस में बांट ली थी. लेकिन अब्दुल सत्तार अपने छोटे भाई अब्दुल खालिक की जमीन दखल करने के प्रयास में था.
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को जमीन दखल करने का विरोध करने पर अब्दुल सत्तार व उसके बेटों ने हमला कर दिया. उसी दौरान हंसिया से अब्दुल खालिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गये.
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक सरकार ने बताया कि बालूटोला गांव में पारिवारिक विवाद में एक हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.