कल्याणी हाइ-वे पर बार में उड़ा रहे थे ठगी के रुपये

कोलकाता: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये तीन बदमाशों ने ठग लिया था. तीनों ठगी के रुपये एक बार में उड़ा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लालबाजार के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने कल्याणी हाइ-वे स्थित एक बार इन्हें पकड़ा. आरोपियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 9:02 AM
कोलकाता: मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 30 लाख रुपये तीन बदमाशों ने ठग लिया था. तीनों ठगी के रुपये एक बार में उड़ा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

लालबाजार के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने कल्याणी हाइ-वे स्थित एक बार इन्हें पकड़ा. आरोपियों के नाम संचयन दास गुप्ता उर्फ संचयन सेन गुप्ता (34), नयन बनर्जी (41) और देवाशीष दलोई (35) है. गुरुवार को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 19 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने का विज्ञापन देखकर मुर्शीदाबाद के बहरमपुर निवासी शुभेंदु शेखर मंडल (26) ने तीनों से जुलाई 2015 में संपर्क किया था. शुभेंदु का आरोप है कि सर्वेपार्क इलाके के पार्क टैरेस में स्थित एक दफ्तर में तीनों ने बताया कि हल्दिया स्थित एक मेडिकल कॉलेज के उच्च अधिकारियों से उनके बेहतर संबंध है. वहां दाखिला मिल जायेगा. उन्होंने शुभेंदु से दो किस्तों में कुल 30 लाख रुपये लिये. रुपये देने के बाद बाद जब वह दाखिले के लिए गये तो दफ्तर बंद मिला. इसके बाद शुभेंदु ने तीनों के खिलाफ सर्वेपार्क थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version