दिलों को जोड़ेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन
कोलकाता. रेलमंत्री सुरेश प्रभु आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेनों द्वारा देश में भाई-चारे और आपसी सौहार्द्र की भावन को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं. 27 जून को कोलकाता स्टेशन से तीर्थयात्री स्पेशल आस्था सर्किट ट्रेन रवाना होगी. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र द्वारा परिचालित आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन विभिन्न […]
स्पेशल ट्रेन 9 रात और 10 दिन में तीर्थ यात्रियों को इन तीर्थ स्थलों के दर्शन करायेगी. इसके लिए प्रत्येक यात्री किराया 9265 रुपये रखा गया है. ट्रेन के लिए आइआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दिया है. इस ट्रेन में यात्रा के इच्छुक यात्री आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के पूर्वी क्षेत्र के ग्रुप जनरल मैनेजर देवाशीष चंद्रा के अनुसार कोलकाता से रवाना होनेवाली तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए 9265 रुपये का पैकेज रखा गया है.
इतनी सस्ती दर में हम तीर्थ यात्रियों को 9 रात और 10 दिनों की व्यवस्था करेंगे. उक्त पैकेज में ही यात्रियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम की चाय, रात्रि भोजन, ट्रेन के हाल्ट करने पर होटल आदि की व्यवस्था होगी.