Loading election data...

जलपाईगुड़ी में अब प्लास्टिक चावल का आतंक

जलपाईगुड़ी : प्लास्टिक के अंडे के बाद अब प्लास्टिक के चावल का आंतक फैल रहा है. रविवार को प्लास्टिक के चावल का हल्ला जलपाईगुड़ी शहर के मोहन्तु पाड़ा में सुनायी दिया. दिलीप कुमार बारूइ एक स्थानीय दुकान से पांच किलो बासमती चावल खरीद कर लाये. इस चावल का भात खाकर दिलीप कुमार की पत्नी शांता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 9:23 AM
जलपाईगुड़ी : प्लास्टिक के अंडे के बाद अब प्लास्टिक के चावल का आंतक फैल रहा है. रविवार को प्लास्टिक के चावल का हल्ला जलपाईगुड़ी शहर के मोहन्तु पाड़ा में सुनायी दिया. दिलीप कुमार बारूइ एक स्थानीय दुकान से पांच किलो बासमती चावल खरीद कर लाये. इस चावल का भात खाकर दिलीप कुमार की पत्नी शांता बारुइ अस्वस्थ हो गयी. दिलीप स्वयं भी अस्वस्थता का बोध कर रहे हैं.
दिल्ली से घर आयी उनकी बेटी ने चावल को प्लास्टिक का चावल करार दिया. भात का बॉल बनाकर नीचे पटकने पर वह उछलने लगा. इधर दिलीप कुमार ने बताया कि रात से ही भात खाने के बाद पेट दर्द हो रहा है. पत्नी भी बीमार हो गयी है. उनकी बेटी हिमिका ने बताया कि इंटरनेट पर चावल का परीक्षण करने की विधि जानकर इस चावल का परीक्षण किया, तो यह प्लास्टिक का चावल पाया गया है. भात में आग लगाने से एक अजीब सी बदबू आती है

Next Article

Exit mobile version