केएनयू के शिक्षा विभाग के छात्रों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल: काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्सों ने केएनयू के शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ नंदिनी बनर्जी को हटाये जाने की मांग पर केएनयू के प्रशासनिक भवन के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने उन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने एवं स्टूडेंटस के साथ र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 9:45 AM
आसनसोल: काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्सों ने केएनयू के शिक्षा विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ नंदिनी बनर्जी को हटाये जाने की मांग पर केएनयू के प्रशासनिक भवन के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों ने उन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने एवं स्टूडेंटस के साथ र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया.

उन्होंने कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी स्टूडेंटस ने डॉ बनर्जी को केएनयू के विद्याचर्चा भवन में मंगलवार को कक्षा लेने के लिए कक्षा में जाने से रोकते हुए कुछ देर तक घेराव भी किया और कक्षा लेने के दौरान क्लास रूम के बाहर नारेबाजी करते रहे. केएनयू के शिक्षा विभाग के प्रदर्शनकारी स्टूडेंटसों में शामिल काकोली चौधरी, सुष्मिता घोष, अन्वेशा चटर्जी, श्रीजा चक्रवर्ती, ब्यूटी सरकार, मौसमी राय, सीमा सरकार, पंपा बनर्जी, तूहीना दे आदि ने बताया कोऑर्डिनेटर डॉ बनर्जी कक्षा के दौरान पढ़ाई के विषयों पर कम और पठन-पाठन से हटकर निजी विषयों पर चर्चा अधिक करती हैं.

समझ न आने पर विषय से संबंधित कोई सवाल पूछे जाने पर स्टूडेंटसों से र्दुव्‍यवहार करती हैं और पठन-पाठन के मामलों में सहयोग नहीं करती हैं. डॉ बनर्जी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है. कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि स्टूडेंटसों ने शिकायत मिली है. आरोपों की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version