सिलीगुड़ी के कपड़ा कारोबारी आज करेंगे बंद

सिलीगुड़ी. टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी कानून लागू करने का प्रभाव देश भर के कपड़ा व्यपार पर पड़ेगा. इसके विरोध में सिलीगुड़ी के कपड़ा विक्रेताओं ने गुरुवार यानी 15 जून को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है. सिलीगुड़ी के टेक्सटाइल उत्पादों के संगठन के प्रमुख बच्छराज बोथरा ने कहा कि टेक्सटाइल उत्पादों पर 5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 8:18 AM
सिलीगुड़ी. टेक्सटाइल उत्पादों पर जीएसटी कानून लागू करने का प्रभाव देश भर के कपड़ा व्यपार पर पड़ेगा. इसके विरोध में सिलीगुड़ी के कपड़ा विक्रेताओं ने गुरुवार यानी 15 जून को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है. सिलीगुड़ी के टेक्सटाइल उत्पादों के संगठन के प्रमुख बच्छराज बोथरा ने कहा कि टेक्सटाइल उत्पादों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है.

इसकी वजह से कपड़ा व्यवसायी को हर 10 दिन में रिटर्न फाइल करना होगा. यह काफी दिक्कत का काम है. इसमें भूल होने पर जेल की सजा तक का प्रावधान है. इसी के कारण सभी कपड़ा व्यवसायियों ने एकमत होकर 15 जून को इस काले कानून के विरोध में अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का निर्णय लिया है. श्री बोथरा ने कहा कि सुबह 10 बजे इस कानून के विरोध में महावीर स्थान से एक रैली भी निकाली जायेगी.

सिलीगुड़ी से हिलकार्ट रोड, विधान रोड होते हुए गौरी मार्केट में रैली समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि देश भर में बहुत सी जगहों पर गुरुवार से कपड़ा व्यवसायी जीएसटी कानून का विरोध करते हुए अनिश्चितकाल के लिए बंद पर जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version