दक्षिण दिनाजुपर जिले में मिले दो फर्जी डॉक्टर
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजुपर जिले में एकसाथ दो फरजी डॉक्टरों का पता चला है. उन दोनों के खिलाफ जिला स्वास्थ विभाग ने उपयुक्त कार्यवाही करने की पहल कर दी है. पहला फरजी डॉक्टर बालूरघाट शहर में ही अपनी दुकान चला रहा था. डॉ एस साहा यहां एक दुकान किराये पर लेकर साइन बोर्ड लगाकर अपना धंधा […]
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजुपर जिले में एकसाथ दो फरजी डॉक्टरों का पता चला है. उन दोनों के खिलाफ जिला स्वास्थ विभाग ने उपयुक्त कार्यवाही करने की पहल कर दी है. पहला फरजी डॉक्टर बालूरघाट शहर में ही अपनी दुकान चला रहा था. डॉ एस साहा यहां एक दुकान किराये पर लेकर साइन बोर्ड लगाकर अपना धंधा चला रहा था. उसने बोर्ड पर एबीबीएस सहित कई डिग्रियां लिख रखी थीं. उसने खुद को साइनबोर्ड पर चर्म रोग विशेषज्ञ बता रखा था.
दूसरे फरजी डॉक्टर ने दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके में अपनी दुकान खोल रखी थी. इस फरजी डॉक्टर का नाम अब्दुल रहीम है. यह खुद को फिजीशियन बताता था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों फरजी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के लिये कदम बढ़ा दिया है.
जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी सुकुमार दे ने बताया कि दो फरजी डॉक्टरों का पता चला है. उनकी मेडिकल डिग्री फरजी पायी गयी है. उनके खिलाफ उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी.