चैती छठ पूजा सेवा समिति गठित

सिलीगुड़ी : इस बार चैती छठ पूजा तीन अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसके मद्देनजर आज सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड स्थित नवयुवक वृंद क्लब के कार्यालय में चैती छठपूजा सेवा समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से धनंजय गुप्ता को अध्यक्ष, कन्हैया पासवान को सचिव, पृथ्वीराज साहा को कोषाध्यक्ष एवं राजकुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2014 3:06 AM

सिलीगुड़ी : इस बार चैती छठ पूजा तीन अप्रैल से शुरू होने जा रही है. इसके मद्देनजर आज सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड स्थित नवयुवक वृंद क्लब के कार्यालय में चैती छठपूजा सेवा समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से धनंजय गुप्ता को अध्यक्ष, कन्हैया पासवान को सचिव, पृथ्वीराज साहा को कोषाध्यक्ष एवं राजकुमार राय को संयोजक नियुक्त किया गया.

सेवा समिति की 25 सदस्यीय टीम बनायी गयी है, जिसमें अनिल सिंगल, विनोद डिडवानिया, महीपालनाथ प्रसाद, छोटू पंडित, बच्चू सहनी समेत अन्य को शामिल किया गया है. वहीं समिति के चीफ पेट्रोन के रूप में समाजसेवी गंगाधर नकीपुरिया, गौरीशंकर गोयल, कमल गोयल, अधिवक्ता अत्री शर्मा व अरविंद गुप्ता का नाम शामिल किया गया. सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय गुप्ता ने बताया कि इस बार तीन अप्रैल को नहाय-खाय, चार अप्रैल को खरना, पांच अप्रैल को संध्याकलीन अघ्र्य व छह को प्रात:कालीन अघ्र्य दिया जायेगा. श्री गुप्ता ने बताया कि मां संतोषी घाट पर होनीवाली छठपूजा के मद्देनजर सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए आपातकालीन समुचित व्यवस्था की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version