22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी चिकित्सकों के जांच अभियान से चिकित्सकों में हड़कंप

दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फरजी चिकित्सकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से इलाके के चिकित्सकों में हड़कंप है. चिकित्सक क्लीनिक बंद कर बाहर लगे साइन बोर्ड को हटाकर भूमिगत हो चुके हैं. बुधवार को निगम ने बेनाचिती एवं इस्पात नगर के चार चिकित्सालयों में अभियान […]

दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फरजी चिकित्सकों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से इलाके के चिकित्सकों में हड़कंप है. चिकित्सक क्लीनिक बंद कर बाहर लगे साइन बोर्ड को हटाकर भूमिगत हो चुके हैं. बुधवार को निगम ने बेनाचिती एवं इस्पात नगर के चार चिकित्सालयों में अभियान चलाया.

बेनाचिती के राय मेडिकल औषधालय के दस्तावेज एवं चिकित्सकों की सूची की जांच की गयी. अभियान के तहत एमआइसी हेल्थ लवली राय, महकमा शासक कार्यालय मजिस्ट्रेट, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात िकया गया था. कुरुलिया डंगाल स्थित डॉक्टर सधीन दा के क्लिनिक की जांच के तहत अंग्रेजी दवाओं के साथ-साथ प्रसूति विभाग में उपयोग िकये जाने वाले यंत्रों को जब्त किया गया. वार्ड संख्या तीन के अंतर्गत इस्पातनगर के रामानुजम इलाके में डॉक्टर असीम मुखर्जी की क्लिनिक जांच अभियान के दौरान बंद पायी गयी. चिकित्सक से संपर्क नहीं हो पाया. इस्पात नगर के ही सीजोन के गौतमबुद्ध इलाके में डॉक्टर छविलाल ठाकुर की क्लिनिक में अभियान के तहत कई अंग्रेजी दवाएं बरामद की गईं. डॉक्टर छविलाल ठाकुर पूर्व सीएमइआरआई कर्मी है.

वो होम्योपैथिक चिकित्सक हैं. सेवानिवृत होने के बाद बरसों से मरीजों का इलाज कर अंग्रेजी दवा देते हैं. लवली राय ने कहा कि फरजी तरीके से क्लिनिक खोलकर लोगों का इलाज करने वाले चिकित्सकों के प्रमाण पत्र में काफी गड़बड़ियां हैं. इस तरह के चिकित्सक सरकार को धोखा देकर जनता के रुपये लूट रहे हैं. सरकार ने ऐसे फरजी चिकित्सकों के िखलाफ अभियान शुरू किया है. मंगलवार को मेनगेट एवं रघुनाथपुर इलाके में भी दो चिकित्सकों को पकड़ा गया है. सभी चिकित्सकों की िडग्री की जांच महकमा शासक कार्यालय में की जायेगी. आदेश आने पर चिकित्सकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें