गंगारामपुर के ठेंगापाड़ा भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के ठेंगापाड़ा के जलालपुर इलाके में बदमाशों ने भाजपा कार्यालय में उत्पात किया. आरोप है कि कार्यालय का दरवाजा, टीवी, पार्टी का फ्लेक्स बैनर, कुरसी आदि को तोड़ दिया गया. भाजपा ने इसके लिए तृणमूल आश्रित बदमाशों को जिम्मेदार बताया है. हालांकि जिला तृणमूल नेतृत्व से बेबुनियाद बताया […]
बालूरघाट: दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के ठेंगापाड़ा के जलालपुर इलाके में बदमाशों ने भाजपा कार्यालय में उत्पात किया. आरोप है कि कार्यालय का दरवाजा, टीवी, पार्टी का फ्लेक्स बैनर, कुरसी आदि को तोड़ दिया गया. भाजपा ने इसके लिए तृणमूल आश्रित बदमाशों को जिम्मेदार बताया है. हालांकि जिला तृणमूल नेतृत्व से बेबुनियाद बताया है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया. गंगारामपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, गंगारामपुर के ठेंगापाड़ा बाजार में भाजपा का पार्टी कार्यालय है. बुधवार रात करीब नौ बजे तक पार्टी कार्यकर्ता कार्यालय में मौजूद थे. इसके बाद वे लोग कार्यालय बंद करके चले गये. गुरुवार की सुबह राहगीरों ने कार्यालय में तोड़-फोड़ की बात पर गौर किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को खबर मिली. उन्होंने आकर देखा कि कार्यालय को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. भाजपा के जिला महासचिव मानस सरकार खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. गंगराम थाने से विशाल पुलिस बल भी पहुंचा. जिला भाजपा नेतृत्व ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने कहा कि इस घटना में तृणमूल के बदमाशों का हाथ है. भाजपा के विस्तार से तृणमूल आतंकित है. इसीलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह का घटिया काम कोई दूसरा नहीं कर सकता. दूसरी तरफ, तृणमूल के जिला अध्यक्ष विप्लव मित्र ने कहा कि उनकी पार्टी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. भाजपा खुद यह सब करके तृणमूल का नाम खराब करना चाह रही है.