पड़ोसन से दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार
मालदा : पड़ोसन से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में बामनगोला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना बामनगोला थाना के मदनाबती ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव की है. महिला ने अपने पड़ोसी हाराधन सरकार के खिलाफ बामनगोला पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने […]
मालदा : पड़ोसन से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोप में बामनगोला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना बामनगोला थाना के मदनाबती ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव की है. महिला ने अपने पड़ोसी हाराधन सरकार के खिलाफ बामनगोला पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार रात को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, महिला के पति पेशे से मजदूर है.
वह काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में गया है. शुक्रवार को महिला को घर में अकेला पाकर हाराधन सरकार ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की. महिला के शोर सुन कर पड़ोस के लोगों के वहां पहुंचते ही हाराधन भाग निकल. बामनगोला थाना के ओसी आलोक भौमिक ने बताया कि हाराधन सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है.