कोलकाता: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के विधायकों ने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भेंट की और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेसदार्जिलिंग में चल रहे राजनीतिक आंदोलन को कानून-व्यवस्था की समस्या में तब्दील करना चाहती है.
जीजेएम के विधायकों अमर सिंह राय, सरिता राय और रोहित शर्मा क्रमश: दार्जिलिंग, कोलिमपोंग और कुरसेओंग ने यहां राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर पहाड़ी क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर चल रहे शांतिपूर्ण राजनीतिक आंदोलन को कानून-व्यवस्था की समस्या बनानेेे का आरोप लगाया.
बैठक के बाद रोहित शर्मा ने दावा किया, हमने राज्यपाल को बताया कि आगजनी में शामिल लोग बाहरी हैं और उनका जीजेएम से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा, हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है किदार्जिलिंग की वर्तमान परिस्थितियों और सरकारी रवैये के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से केंद्र को अवगत कराएं.