29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल: पहाड़ पर हालात बेकाबू, पुलिस ने बिनय तमांग के घर मारा छापा, विक्रम राय गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: राज्य सरकार और पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी दार्जीलिंग में हालाब बेकाबू हो गये हैं. पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के असिस्टेंट जनरल सेक्रटरी बिनय तमांग के आवास पर छापेमारी की और कथित रूप से तोड़फोड़ की. पुलिस ने जीजेएम के मीडिया मैनेजर विक्रम राय को भी शुक्रवार […]

सिलीगुड़ी: राज्य सरकार और पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी दार्जीलिंग में हालाब बेकाबू हो गये हैं. पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के असिस्टेंट जनरल सेक्रटरी बिनय तमांग के आवास पर छापेमारी की और कथित रूप से तोड़फोड़ की. पुलिस ने जीजेएम के मीडिया मैनेजर विक्रम राय को भी शुक्रवार रात गिरफ्तार किया.

इससे पहले गुरुवार को अनिश्चतकाल के लिए पहाड़ बंद के बीच विभिन्न स्थानों पर गोजमुमो समर्थकों ने तांडव मचाया है. कई स्थानों पर आगजनी हुई है. सरकारी कार्यालयों पर हमले की खबर है. करीब आधा दर्जन सरकारी कार्यालय जला दिये गये हैं. पुलिस आउटपोस्ट को भी आग के हवाले कर दिया गया.

लोदामा प्राथमिक अस्पताल, रिबिंक पन बिजली परियोजना के कार्यालय को उपद्रवियों ने फूंक दिया. तारखोला में वन विभाग के कर्मचारियों के घर भी जलाने की खबर है. गुरुवार को गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग के कार्यालय पर पुलिस छापामारी के बाद से हालात बिगड़ गये हैं. विरोध में गोजमुमो ने बंद का आह्वान किया. शुक्रवार को भी दार्जीलिंग के साथ ही कालिम्पोंग और कर्सियांग में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं.

केंद्र ने रिपोर्ट मिलने तक अर्धसैनिक बल भेजने पर रोक लगायी

इधर, केंद्र ने बंगाल के दार्जीलिंग में अलगाववादी हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बल की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजने के फैसले पर राज्य सरकार से मामले में रिपोर्ट मिलने तक रोक लगा दी है. गृह मंत्रालय ने राज्य के अनुरोध पर अर्धसैन्य बल के 400 जवानों को अतिरिक्त तौर पर पश्चिम बंगाल भेजने का फैसला किया था. मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सहायता तत्काल प्रभाव से नहीं भेजी जायेगी. मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद ही फैसला किया जायेगा. हालात की समीक्षा राज्य सरकार की रिपोर्ट मिलने पर ही की जा सकेगी. मंत्रालय ने 13 जून को बंगाल सरकार से दार्जीलिंग में एक हफ्ते से जारी हिंसा पर रिपोर्ट मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels