Loading election data...

#DarjeelingUnrest दार्जिलिंग में हिंसा : ममता बोलीं, जीवित हैं असिस्टेंट कमांडेंट

पीटीआइ नेदोपहर मेंआइआरबी सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय रिजर्व बटालियन का एक असिस्टेंट कमाडेंट दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में मारा गया.हालांकि दोपहर की इस खबर के बाद शाम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई नेफिरखबर दी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार आइआरबी के सहायक कमाडेंटदार्जिलिंगमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 1:51 PM


पीटीआइ नेदोपहर मेंआइआरबी सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय रिजर्व बटालियन का एक असिस्टेंट कमाडेंट दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में मारा गया.हालांकि दोपहर की इस खबर के बाद शाम ने न्यूज एजेंसी पीटीआई नेफिरखबर दी है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार आइआरबी के सहायक कमाडेंट
दार्जिलिंगमें जीजेएम कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में मारे नहीं गये हैं, बल्कि गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

दार्जिलिंग : पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण दार्जिलिंग में आज संकट और गहरा गया है. पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिनय तमांग ने आरोप लगाया है कि पुलिस व सुरक्षा बलों की कार्रवाई में उनके दो लोग मारे गये हैं और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दार्जिलिंग के घूम भंज्यंग में 12 राउंड गोलियां चली हैं. बिनय तमांग ने कहा है कि इसी में लोगों की मौत हुई है. हालांकि पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अनुज शर्मा ने सफाई दी है कि पुलिस ने गोली नहीं चलायी है. गोरख जनमुक्ति मोर्चा समर्थकों ने हिंसा की स्थिति उत्पन्न की. उन्होंने पुलिस पर हमला किया. कई पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हमलोग इस उपद्रव को सहन कर सकते हैं.

इस हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेस किया है. उन्होंने आंदोलनकारियों के पास हथियार होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हम उनसे वार्ता के लिए तैयार हैं,लेकिन हमलोग संविधान पर प्रहार करने वालों का समर्थन नहीं कर सकते हैं. जो कुछ हुआ है, उसके पीछे गहरी साजिश है. ममता बनर्जी ने कहा है कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लोगों ने जो हथियार एकत्र किये हैं वे एक दिन में नहीं किये हैं, बल्कि लंबे समय में वे एकत्र किये गये हैं.

हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज इससे पहले सुबह अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर लोगों ने दार्जिलिंग के चौक बाजार में बड़ी रैली निकाली. इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल दिखीं, जो हाथ में भारत का तिरंगा लिये अलग राज्य की मांग के नारे लगा रही थीं.

https://t.co/e6HqtQaR7J

वहीं, न्यूज एजेंसीपीटीआइ ने खबर दी है कि दार्जिलिंगमें आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया और बोतलें फेंकी जिन्होंने जवाबीकार्रवाई में आंसू गैस के गोले छोड़े.

इन ताजा झड़पों के बीच पृथक राज्य की मांग को लेकर आयोजित अनिश्चितकालीन बंद आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गया. पुलिस सूत्राें ने यह भी बताया कि पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू है और जुलूस निकालने की अनुमति किसी को भी नहीं दीगयी है.

जीजेएम समर्थकों ने आदेशों का उल्लंघन किया और जुलूस निकाला. जब पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थर तथा बोतलें फेंकीं.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.

Next Article

Exit mobile version